बिहार के गोपालगंज जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां पर दूल्हे की बेकाबू कार ने 7 महिलाओं को कुचल दिया है। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि तीन महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना विशंभरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव की है। हादसा होने के बाद गांव में चीख-पुकार मच गई। मातम और चीत्कार की ये तस्वीर गोपालगंज के लक्ष्मीपुर गांव की है, जहां निकाह से पहले दूल्हे की कार ने कोहराम मचा दिया। बारात देखने के लिए दरवाजे पर खड़ी 7 महिलाओं को बेकाबू कार ने कुचल दिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि तीन महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मृतक महिलाओं की पहचान देवनाथ भगत की 70 वर्षीय पत्नी रामावती देवी और राजेंद्र भगत की 60 वर्षीय पत्नी ललिता देवी के रूप में की गई है। हादसा होने के बाद आनन-फानन में निकाह कर दूल्हा फरार हो गया।
वहीं लक्ष्मीपुर गांव में हादसा होने के बाद इलाके में दोनों पक्ष के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने गांव में भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया है। वहीं, पुलिस की दूसरी टीम ने दोनों महिलाओं के शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने में जुटी हुई है। बताया जाता है कि गुरुवार की रात कुचायकोट थाना क्षेत्र के भठवा गांव से लक्ष्मीपुर गांव में सलीम मियां के घर बारात आई थी। बारात देखने के लिए गांव की महिलाएं अपने दरवाजे पर खड़ी थीं। दूल्हा कार से निकलकर निकाह करने गया। इधर, गाड़ी में बैठा ड्राइवर कार को स्टार्ट किया, जिसके बाद बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में जख्मी मनोरमा देवी, विदांन्ति देवी और गौदी देवी की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कार को जब्त कर लिया गया है और प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि आज रमजान की जुमे की नमाज भी है, इसलिए पुलिस गांव में एहतियातन चौकसी बरत रही है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा कि फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य है।