मोतिहारी में कोटवा थाना क्षेत्र के कोटवा पंचायत के वार्ड नंबर 9 में एक खूनी सांड ने बाइक सवार युवक की जान ले ली। मृतक कोटवा गांव के पश्चिम टोला निवासी 40 वर्षीय रामबालक सिंह है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रामबालक सिंह मोटरसाइकिल से गांव से घूम कर वापस अपने घर कोटवा गांव में लौट रहे थे। तभी आवारा खूनी सांड ने उन उन पर जानलेवा हमला कर दिया। किसी तरह जान बचाने के लिए वे बाइक को छोड़कर बगल के एक घर के फूस के आंगन में छुपे, लेकिन खूनी सांड ने पीछा करते हुए वहां भी पहुंच कुचलकर युवक की जान ले ली।