उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक ट्रक के बिजली के तारों के संपर्क में आने से भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार बच्चे झुलस गए। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके साथ ही मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
बता दें कि हादसा जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का है। जहां कांशीराम कॉलोनी से कालीवन देवी मंदिर जा रहा एक ट्रक अचानक बिजली के तारों के संपर्क में आ गए। जिससे ट्रक में बिजली उतर आई। जिससे ट्रक में बैठे चार बच्चे बुरी तरह झुलस गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक में लाउडस्पीकर लगे हुए थे। इन्हीं लाउडस्पीकर के कारण ट्रक बिजली की तारों की चपेट में आ गया। जिस कारण यह हादसा हुआ।
क्या कहती है पुलिस?
पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने बताया कि ट्रक पर लाउडस्पीकर लगे थे और यह एक जुलूस के साथ कांशीराम कॉलोनी से कालीवन देवी मंदिर जा रहा था तभी उसमें रखे लाउडस्पीकर बिजली के तारों के संपर्क में आ गए। कुमार ने बताया कि करंट लगने से राकेश कुमार (35) की मौत हो गई और चार बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। उन्होंने बताया कि बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि बच्चों की आयु आठ साल से 13 साल के बीच है।