दमोह जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र के जांगूपुरा के जंगल में सोमवार रात पांच अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार भाई-बहन का रास्ता रोककर मारपीट की और उनसे रुपये, मोबाइल और जेवर छीन लिए। इतना ही नहीं उसके बाद जंगल में दो आरोपियों ने युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है।
बताया जा रहा बाइक सवार भाई बहन छतरपुर जिले से घर वापिस लौट रहे थे। तभी जांगूपुरा की गौशाला ढलान के पास आरोपियों ने सड़क पर दो बाइक अड़ाकर रास्ता रोका और उनसे मोबाइल, 3500 नकद, सोने की चेन, कंगन, मंगलसूत्र करीब 60 हजार कीमत के जेवर छीने, भाई को मारपीट कर बेहोश कर दिया और दो आरोपियों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया।
घटना के बाद पीड़ित घर पहुंचे और अपने परिजनों को आपबीती सुनाई। उसके बाद रात में ही परिजनों के साथ जिला मुख्यालय पहुंच पुलिस अधिकारियों के पास रिपोर्ट दर्ज कराई। घटना की सूचना पर रजपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 37/23 धारा 395,376,366,341 आदि धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है।