संतकबीरनगर के मगहर पुलिस चौकी के काजीपुर चौराहे पर मंगलवार को दोपहर के समय मां-बेटी ने क्षेत्र के एक प्रधान की चप्पल से जमकर पिटाई कर दी। मारते-मारते महिलाओं ने प्रधान को अर्धनग्न कर दिया। वहीं पुलिस के हस्तक्षेप पर प्रधान बचे। मां-बेटी का आरोप है कि वह प्रधान से अपने पैसे मांग रही थीं। इस दौरान प्रधान ने पहले मारपीट की बाद में छेड़खानी शुरू कर दी। पूरा मामला मगहर कस्बे का है
दरअसल मगहर नगर पंचायत के काजीपुर चौराहे पर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब पैसे के लेनदेन को लेकर महिलाओं ने प्रधान पर चप्पलों की बारिश कर दी और आलम यह रहा कि महिलाओं ने प्रधान के कपड़े फाड़ दिए। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले आई जहां उनसे तहरीर लेकर कार्रवाई की गई। नगर पंचायत के तेली टोला मोहल्ला के निवासी सुग्रीव का आरोप है कि वह मोहद्दीनपुर में जमीन का पट्टा करवाने के लिए ग्राम प्रधान मोहम्मद असजद को रुपए दिए थे, लेकिन ना तो जमीन पट्टा हुआ और ना ही दिए गए रकम की वापसी।
बताया कि लंबा समय बीत जाने के बाद परिवार के लोगों में आक्रोश था, इसी बीच प्रधान नगर पंचायत क्षेत्र में मिल गए तो दिए गए रकम की वापसी के लिए महिला मांग करने लगी जिस पर प्रधान के द्वारा महिला पर हमला कर दिया गया। महिलाओं ने प्रधान की चप्पलों से पिटाई की पूरे घटना की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ग्राम प्रधान के द्वारा आरोपी के द्वारा लगाए गए आरोप को खारिज किया गया। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।