दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया विवादों में घिरते नजर आ रहे है। इसी बीच आबकारी नीति घोटाला मामले में न्यायिक हिरासत में चल रहे ‘आप’ नेता मनीष सिसोदिया ने बुधवार शाम को दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल कर दी। हाई कोर्ट कल यानि गुरूवार को सिसोदिया की अर्जी पर सुनवाई करेगी।
सिसोदिया ने इससे पहले भी शुक्रवार यानि 31 मार्च को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की याचिका खारिज कर दी था। आपको बत्ता दें कि मनीष सिसोदिया को कथित भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।