बिहार के पूर्णिया जिले से दर्दनाक हादसे की घटना सामने आ रही है, जहां पर एक तेज रफ्तार ट्रक लोगों को रौंदता चला गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
4 युवकों की मौत
जानकारी के मुताबिक, मामला पूर्णिया जिले के रौटा थाना क्षेत्र का है। मृतकों की पहचान मो.शब्बीर, मो.रूबेद, रिक्की शाह और मो. सरबुल के रूप में हुई हैं। हादसा बीते शुक्रवार का है। बताया जा रहा है कि बेकाबू ट्रक रौटा थाना क्षेत्र के बायसी जा रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवक नमाज पढ़ने जा रहे थे। वहीं ट्रक चालक ने भागने के दौरान आधा दर्जन और लोगों को कुचल दिया, जिसमें 2 और लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है।