औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को जिंदा जलाने का प्रयास किया। पीड़ित महिला ने इस संदर्भ में पुलिस चौकी टाहलीवाल में शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित जसविन्द्र कौर (33) पत्नी नरेश भारद्वाज निवासी गांव राजली वन्याला व डाकघर लठियाणी ने पुलिस में बयान दर्ज करवाया कि वह टाहलीवाल की आटा फैक्टरी में पिछले 5 वर्षों से काम कर रही है। शिकायत के अनुसार नरेश भारद्वाज के साथ उसकी दूसरी शादी है। उसने बताया कि वर्ष 2021 में उन्होंने शादी की थी। शादी के बाद वे दोनों इंडस्ट्रीयल एरिया टाहलीवाल के मकान में किराए का कमरा लेकर रह रहे हैं। शादी के बाद पता चला कि उसका पति कोई नशा करता है। शुक्रवार रात लगभग 8.30 बजे उसका पति बाहर से कोई नशा करके आया तो अजीब सी हरकतें व गाली-गलौच करने लगा। उसने पति को काफी समझाया परन्तु वह उसे जान से मारने की धमकियां देने लगा।
शिकायत के अनुसार उसी जब वह खाना बनाकर अन्य घरेलू कार्यों में व्यस्त थी तो उसका पति अपने साथ बाहर से एक प्लास्टिक डिब्बा लाया, जिसमें कुछ पीले रंग का तरल पदार्थ भरा हुआ था। उसके पति ने उस डिब्बे को खोलकर वहां पड़ी अपनी टी-शर्ट पर डाला व आग लगा दी। आग लगी टी-शर्ट को उसने मेरे ऊपर फैंक दिया, जिससे मेरे कपड़ों ने आग पकड़ ली। मैने कमरे में लगे नल के नीचे बैठकर आग को बुझाया। उस समय मकान मालिक के घर पर उसकी माता व बेटी मौजूद थीं। उसकी स्थिति को देखकर मालिक की बेटी ने ड्राइवर को बुलाया और दादी के साथ हरोली अस्पताल ले गई। पुलिस द्वारा पीड़ित महिला के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। एसएचओ हरोली सुनील कुमार का कहना है कि पीड़ित महिला के बयानों को कलमबद्ध कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।