सुपौलः बिहार के सुपौल जिले से दर्दनाक हादसे की घटना सामने आ रही है, जहां पर आग लगने से कई घर जलकर नष्ट हो गए और साथ ही लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर भी राख हो गई। वहीं घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।
खाना बनाने के दौरान लगी भीषण आग
जानकारी के मुताबिक, मामला सुपौल जिले के पिपरा प्रखंड अंतर्गत पथरा उत्तर पंचायत स्थित दसियावहीं का है। बताया जा रहा है कि दसियावहीं गांव की निवासी मोहम्मद फरीद घर पर खाना बना रही थी। इसी दौरान उठी चिंगारी से पूरे घर में इतनी भयानक आग लग गई की देखते ही देखते वार्ड नंबर एक और वार्ड नंबर दो में 1 घंटे के अंदर 24 से अधिक घर जलकर राख हो गए। वहीं ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी फायर बिग्रेड को भी दिया।
लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट
इधर, घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना मिलते ही पिपरा थाना अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि आग लगने से लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है।