एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर विवाद चल रहा है। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, भारत में वनडे विश्व कप खेलने से लगातार इनकार कर रहा है। इसी बीच पाक टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने 2017 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच को याद किया है। सरफराज ने कहा कि फाइनल मैच में भारत के पास धोनी, कोहली, रोहित और युवराज जैसे धुरंधर खिलाड़ी थे। हमारे पास दो दांत वाले बच्चे।
नादिर शाह के पॉडकास्ट पर बात करते हुए सरफराज अहमद में कहा, “यह एक याद है जो कभी भी नहीं भुलाई जा सकती है। भारत के खिलाफ फाइनल जीतने को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। यह कोई साधारण मैच नहीं था, लेकिन जीत हासिल करना शानदार रहा।”
हमारे पास थे केवल दो अनुभवी खिलाड़ी
सरफराज ने आगे कहा, हमने जो टोटल स्कोर बनाया था, वह भारत के लिए कम था। क्योंकि उनके पास एमएस धोनी, रोहित शर्मा, शिखर धवन, युवराज सिंह, विराट कोहली जैसे धुरंधर बल्लेबाज मौजूद थे और हमारे पास दो दांत वाल बच्चे थे। जिनके पास क्रिकेट का कम अनुभव था। बाबर आजम, हसन अली, शादाब खान, फहीम अशरफ बहुत यंग प्लेयर थे। अगर आप उनकी टीम से हमारी टीम की तुलना करें तो। हमारे पास दो अनुभवी खिलाड़ी थे मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक।”
पाकिस्तान ने 180 रन से हराया था
गौरतलब हो कि 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 124 रन से हराया था। दोनों टीमों की भिड़ंत दोबारा फाइनल में हुई थी। पाकिस्तान ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को 180 रन से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद भारत की खूब आलोचना हुई थी।