रीवा लोकायुक्त पुलिस ने 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए शहड़ोल जिले के जयसिंहनगर थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक को रंगे हाथ पकड़ा है। प्रधान आरक्षक ने एक ग्रामीण किसान को पास्को एक्ट की धारा का भय दिखाकर 7 हजार रुपए की मांग किया था, जिसकी शिकायत के आधार पर आज रिश्वत लेते आरक्षक को ट्रैप कर लिया गया।
लोकायुक्त से मिली जानकारी के अनुसार जयसिहनगर थानां क्षेत्र में रहने वाली किसान राज कुमार कुशवाहा को एक मामले में जयसिहनगर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक विवेचना के दौरान पास्को एक्ट की धारा बढ़ाने के नाम का भय देकर 7 हजार रुपए की मांग करता रहा, जिससे परेशान होकर किसान ने मामले की शिकायत रीवा लोकायुक्त से की, किसान की शिकायत पर रीवा लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने आज 7 हजार की रिश्वत लेते आरक्षक के किराए के माकान पर ट्रैप किया है। अभी पूछताछ की जा रही है।