कुट्टू का आटा खाने से बीमारी की खबरें अक्सर सामने आती थी, लेकिन सोनीपत से बीती देर रात जो खबर सामने आई उसने हड़कंप मचा दिया। सोनीपत का सिविल अस्पताल हो या निजी अस्पताल, मरीजों के इलाज की जगह नहीं बची है। सभी मरीजों में एक ही बीमारी पाई गई है। सभी को कुट्टू का आटा खाने के बाद फूड पॉइजनिंग हुई है।
कुट्टू के आटे से बने खाने से खोला था उपवास
मरीजों के परिजनों से और मरीजों से बात की गई तो सभी ने बताया कि वह नवरात्रों के उपवास पर थे और कल शाम को किसी ने कुट्टू के आटे की रोटी खाई थी तो किसी ने कुट्टू के आटे से बनी हुई कोई और चीज खाई थी। जिसके बाद देर रात उनकी तबीयत खराब होने लगी और अल सुबह होते-होते उल्टी, दस्त और चक्कर आने की शिकायत सभी को थी। जिसके बाद सभी सामान्य अस्पताल में निजी अस्पतालों में पहुंचे सबसे ज्यादा मरीज सोनीपत के नागरिक साल में भर्ती हुए हैं। वहीं डेढ़ सौ से ज्यादा मरीज सोनीपत नागरिक हॉस्पिटल में आ चुके हैं और लगातार मरीजों का आना जारी है। वहीं डॉक्टर नमन का कहना है कि कुट्टू का आटा खाने से सभी मरीजों को फूड पॉइजन हुआ है और डेढ़ सौ से ज्यादा मरीज हॉस्पिटल में आ चुके हैं सभी को शिकायत एक ही है।