उत्तराखंड के विकासनगर शहर के एक गांव से दुखद घटना सामने आई है। जहां आर्थिक तंगी के चलते एक ही परिवार के 3 लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका के पति ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि अकसर आर्थिक तंगी के कारण मृतका के घर पर कलह रहती थी।
जानें क्या है पूरा मामला?
बता दें कि घटना विकासनगर शहर के थाना सहसपुर क्षेत्र के जस्सोवाला गांव की है। जहां के निवासी इंद्र पाल (36) ने थाने में जाकर पुलिस को बताया कि मेरी पत्नी और 2 बेटों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पाकर तत्काल घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई और मौके पर पुलिस फोर्स को रवाना किया गया।
वहीं, पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो उन्हें घर में इंद्र पाल की पत्नी सरोजा पाल (30) और उसके दोनों बेटे अंश (12) और अर्नव (7) अचेत अवस्था में मिले। जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से स्थानीय अस्पताल भिजवाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है सरोजा एक प्राइवेट स्कूल में नौकरी करती थी। फिलहाल पुलिस आत्महत्या की वजह को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
क्या कहती है पुलिस?
इस मामले में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि 3 शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम किया जा रहा है। इंद्र पाल मूल रूप से ग्राम मिश्राइनपुर, पोस्ट दुर्गागंज, थाना दुर्गागंज, जिला भदोही उत्तर प्रदेश का निवासी है। पिछले 10 साल से वह थाना सहसपुर क्षेत्र में रह रहा है। वह छैला की फार्म सिटी स्टील कंपनी में जॉब करता है। आस-पड़ोस और रिश्तेदारों से पूछताछ के दौरान पता चला कि पति-पत्नी के बीच आर्थिक तंगी के कारण पारिवारिक कलह रहती था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।