प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी अतीक अहमद की बहन द्वारा योगी सरकार के एक मंत्री पर साजिश रचने का आरोप लगाने के बाद हमलावर समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि आखिर एनकाउंटर करके सरकार कौन सा राज छिपा रही है। उमेश पाल और मंत्री नंद गोपाल नंदी का नाम लिये बगैर उन्होंने कहा कि मृतक भाजपा का सदस्य था और पैसे के लेनदेन में जिसका नाम आ रहा है, वो भी भाजपा सरकार के ही मंत्री है। आखिर एनकाउंटर करके सरकार कौन सा राज छिपा रही है। उन्होंने तंज कसते हुये कहा कि भाजपा की मिट्टी पलीद करने वाले भाजपाई कब मिट्टी में मिलाये जायेंगे।
अभिलाषा गुप्ता नंदी पर उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप
गौरतलब है कि माफिया डॉन और पूर्व सांसद अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने सोमवार को प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी पर उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप लगाया। आयशा ने कहा की उनकी भाभी और अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को बसपा द्वारा महापौर का प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद से शाइस्ता परवीन अभिलाषा के रास्ते का रोड़ा बन गयी हैं। उन्होंने कहा की प्रयागराज के महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने उमेश पाल हत्याकांड का षड्यंत्र रचा, जिससे शाइस्ता परवीन महापौर का चुनाव न लड़ सकें। इतना ही नहीं योगी सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के खिलाफ अतीक अहमद का 5 करोड़ रुपया उधार नहीं लौटने का भी आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले वह अपनी भाभी शाइस्ता परवीन के साथ गुजरात गई थी, जहां उन्होंने भाई अतीक अहमद से मुलाकात की। वहीं पर अतीक ने शाइस्ता से कहा था कि वह नंदी से पांच करोड़ रुपये वापस मांगे जो उन्होंने अतीक अहमद से उधार लिया था। आयशा ने एसटीएफ के अधिकारी अमिताभ यश और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रवि शर्मा पर उन्हें और अशरफ की पत्नी का उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाया।