बादशाहपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला से 15 लाख के जेवरात से भरा बैग झपट लिया। महिला अपने पति के साथ बच्चों के लिए पिज्जा व बर्गर लेकर घर लौट रही थी और कैब में इंतजार में खड़ी थी। महिला के पति ने आरोपियों का पीछा भी किया, लेकिन वे हाथ नहीं आए। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।
दिल्ली के प्रीतमपुरा निवासी पवन जैन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह गुडग़ांव में परिवार सहित किराए के मकान में रहता है। वह अपनी पत्नी गीतांजलि के साथ सदर बाजार में नए जेवरात लेने के लिए आए थे। इसके लिए वे अपने साथ पुराने जेवरात लाए थे और श्रीराम ज्वेलर्स पर ये गहने दिखाए। लेकिन वे गहने बदलवाने पर कोई निर्णय नहीं ले पाए और वापस लौट गए। रास्ते में बच्चों के जिद करने पर वह पिज्जा खरीदने के लिए पिज्जा हट चले गए। जब यहां से वह पिज्जा व बर्गर पैक कराकर घर जाने के लिए मेन रोड पर आ गए। रात करीब आठ बजे उन्होंने घर के लिए कैब बुक कराई थी। इसी दौरान बाइक पर आए दो युवकों ने गीतांजली से बैग छीन लिया। पवन व गीतांजलि ने बदमाशों को पकडऩे के लिए उनका पीछा भी किया, लेकिन बदमाश बाइक से फरार हो गए। बैग में करीब 277 ग्राम सोने के गहने, करीब 8500 रुपए की नकदी, क्रेडिट कार्ड समेत जरूरी सामान व दस्तावेज थे। बदमाशों द्वारा छीने गए गहनों की कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई गई। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुुुरु कर दी।