मध्य दिल्ली के खान मार्केट इलाके में शनिवार सुबह एक ‘क्लस्टर’ बस के कब्रिस्तान की दीवार के टकरा जाने से करीब 10 कब्रें क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के वक्त बस में सिर्फ चालक और ‘कंडक्टर’ (संवाहक) थे। सोशल मीडिया पर दुर्घटना के वीडियो और तस्वीरें काफी प्रसारित हो रही हैं। इसमें दिख रहा है कि बस के टक्कर मारने से कब्रिस्तान की दीवार का एक हिस्सा टूट गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बस को दुर्घटनास्थल से हटा दिया गया है और सुबह करीब छह बजे हुई दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए वाहन का यांत्रिक निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसी के भी दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली कब्रिस्तान समिति के सचिव यूजीन रत्नम ने कहा कि दुर्घटना में 10-12 कब्रों को नुकसान पहुंचा है।