एंटी करप्शन ब्यूरो ने महिला कॉन्स्टेबल को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वह एक कैदी के परिजन से फोन पर 15 मिनट बात करवाने के बदले में घूस मांगी थी। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच के आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बता दें कि शहर की नीमका जेल में महिला कांस्टेबल तैनात थी। जिसने जेल में ही बंद एक महिला कैदी के परिजनों से बात करवाने की एवज में दस हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। हालांकि जेल की तरफ से किए गए निर्धारित समय से अतिरिक्त समय महिला कॉन्स्टेबल देने की बात कह रही थी और इसी की आवाज में वह महिला से घूस की मांग की। पूरे मामले की जानकारी फरीदाबाद एंटी करप्शन ब्यूरो को दी गई और एंटी करप्शन ब्यूरो ने पूरा जाल बिछाकर इस महिला कॉन्स्टेबल को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। वहीं एंटी करप्शन ब्यूरो लगातार रिश्वतखोर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करती आ रही है। फिलहाल महिला पुलिस कर्मी का मेडिकल करवाया गया है। जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।