बिहार पुलिस ने बृहस्पतिवार को लोगों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भड़काऊ, आपत्तिजनक और नफरत से भरे संदेश पोस्ट करने के खिलाफ आगाह करते हुए कहा कि राज्य में शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) नैयर हसनैन खान ने पत्रकारों से कहा कि साइबर प्रकोष्ठ के अधिकारी लोगों की ऑनलाइन गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं और गड़बड़ी को दूर करने के लिए जो भी आवश्यक होगा, वह करेंगे। खान ने कहा, ‘‘बिहार पुलिस उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी जो नफरत भरे संदेश फैलाते हैं या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भड़काऊ, फर्जी और आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड करते हैं। इस तरह के पोस्ट से समाज में शांति और सद्भाव बिगड़ने का खतरा बना रहता है।” उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को ऐसी गतिविधियों में शामिल नहीं होने की सलाह दी जाती है, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
पुलिस सूत्रों ने कहा कि छह जिलों-पटना, नवादा, नालंदा, गया, शेखपुरा और जमुई को राज्य में साइबर अपराध के हॉटस्पॉट के रूप में चिह्नित किया गया है।