मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भरतपुर के दो युवकों के अपहरण और हत्या मामले में सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से फोन पर बात की।
गहलोत के अनुसार, खट्टर ने इस मामले में जांच व कार्रवाई में हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
इस बीच, पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार रिन्कू सैनी के अतिरिक्त आठ और आरोपियों को नामजद किया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए राजस्थान पुलिस द्वारा हरियाणा पुलिस के सहयोग से प्रयास जारी है।
उल्लेखनीय है कि भरतपुर जिले में पहाड़ी तहसील के घाटमीका गांव के रहने वाले नासिर (25) और जुनैद (35) के जले हुए शव बृहस्पतिवार को भिवानी के लोहारू में जले हुए वाहन में मिले थे। इन दोनों का बुधवार को कथित रूप से अपहरण कर लिया गया था। राजस्थान पुलिस ने परिवार के सदस्यों की ओर से दर्ज करवाई गई शिकायत पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गहलोत ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘भरतपुर के गोपालगढ़ के दो युवकों की हत्या के संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से फोन पर बात की। उन्होंने जांच एवं कार्रवाई में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘राजस्थान पुलिस हरियाणा पुलिस के साथ समन्वय कर कार्रवाई कर रही है एवं पीड़ितों को न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।’’
गहलोत के अनुसार, राजस्थान के पुलिस महानिदेशक ने स्पष्ट किया है कि हरियाणा में आरोपी के घर में घुसकर राजस्थान पुलिस द्वारा परिजनों से मारपीट की खबरें निराधार हैं।
वहीं, राज्य के पुलिस महानिदेशक मिश्रा ने सोमवार को बताया कि भरतपुर जिले के गोपालगढ़ थाना क्षेत्र से दो युवकों को अगवा कर हरियाणा के लोहारू थाना क्षेत्र में वाहन सहित जलाकर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार रिन्कू सैनी के अतिरिक्त आठ और आरोपियों को नामजद किया गया है। इस मामले में पहले कुल पांच आरोपी नामजद थे।
मिश्रा ने एक बयान में बताया कि भरतपुर रेंज के महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक इस मामले में उच्च स्तर पर हरियाणा पुलिस अधिकारियों और अपने समकक्ष अधिकारियों से संपर्क में हैं।
उन्होंने स्वयं हरियाणा के पुलिस महानिदेशक से वार्ता कर इस मामले में सहयोग का आग्रह किया है और हरियाणा पुलिस पूरा सहयोग कर रही है।
डीजीपी ने बताया कि अभी तक जहां भी हरियाणा में राजस्थान पुलिस गई है, वहां की स्थानीय पुलिस को साथ लेकर ही सभी विधि सम्मत कार्रवाई की गई है।
हरियाणा के नूंह जिले में एक आरोपी श्रीकांत के परिजनों के साथ मारपीट के आरोप के मामले में उन्होंने स्पष्ट किया कि मौके पर राजस्थान पुलिस स्थानीय पुलिस के साथ ही गई थी एवं निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत ही विधि सम्मत कार्रवाई की गई है और किसी के मानवाधिकारों का हनन नहीं किया गया है।
मिश्रा ने कहा कि इस मामले में नामजद किये गए आठ आरोपियों के अलावा भी संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में पड़ताल की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि मामले में भरतपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर 24 घंटे मे ही हरियाणा के जिला नूंह निवासी रिंकू सैनी (32) को गिरफ्तार कर लिया गया था। वह अभी पुलिस अभिरक्षा में है।