पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संघर्ष समिति के बैनर तले हजारों की संख्या में कर्मचारियों ने सीएम आवास का घेराव करने के लिए पंचकूला कूच किया। इस दौरान पुलिस ने बीच रास्ते में चंडीगढ़ बॉर्डर पर उन्हें बैरिकेट्स लगाकर रोक लिया,जिससे प्रदर्शनकारी उग्र होने लगे तो उन पर वाटर कैनिंग का प्रयोग किया। साथ ही आंसू गैस के गोले भी दागे गए।
बता दें कि पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर संघर्ष समिति की बैनर तले हजारों की संख्या में कर्मचारियों ने पंचकूला में जमकर प्रदर्शन किया है। जिसके बाद सीएम आवास का घेराव करने के लिए कूच किए, लेकिन पुलिस के साथ उनका संघर्ष जारी है। कर्मचारियों और पुलिस के बीच टकराव की भी संभावनाएं बन सकती है।