दिल्ली में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, एक डेढ़ साल का बच्चा वॉशिंग मशीन में साबुन के पानी में जा गिरा जिसके बाद वह करीब 15 मिनट तक साबुन के पानी में ही तड़पता रहा। बच्चे की मां ने जब उसे मशीन के अंदर पाया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई और आनन-फानन में अस्पताल ले गई जहां 7 दिन तक बच्चे को होश नहीं आया और वह कोमा में रहा और इस दौरान उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। 7 दिनों के बाद बच्चे की हालत में जब सुधार आया तो उसे 12 दिन वॉर्ड में निगरानी में रखा हालांकि अब बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
वसंत कुंज के फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया कि बच्चा अब पूरी तरह स्वस्थ है। डॉक्टर्स के मुताबिक, परिजन जब बच्चे को लेकर अस्पताल में आए थे तो वो बिल्कुल नीला पड़ा हुआ था और उसे होश में नहीं था। डॉक्टर्स ने बताया कि न तो बच्चे में पल्स मिल रही थी न बीपी। बच्चे की मां के मुताबिक करीब 15 मिनट तक वो वॉशिंग मशीन के अंदर था और मशीन का ढक्कन खुला हुआ था। मां ने बताया कि बच्चा कुर्सी पर चढ़ा और वॉशिंग मशीन में जा गिरा। वहीं डॉक्टर ने कहा कि बच्चे की जान बचना किसी चमत्कार से कम नहीं।