शहर के प्रकाश कॉलोनी में सीवरेज लाइन बिछाने के लिए खुदाई करते समय एक नाबालिग सहित तीन मजदूरों की मिट्टी में दब गए। इस दौरान दो मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला गया, जबकि एक की मौके पर ही मौत हो गई। घटनी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है।
खुदाई के दौरान बड़ा हिस्सा गिरने से दबे मजदूर
बता दें कि प्रकाश कॉलोनी में नगर परिषद की तरफ से अमृत योजना के तहत सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य करवाया जा रहा था। जिसका ठेका पावर मैक कंपनी को दिया गया था। सोमवार की सुबह करीब 9 बजे मजदूरों द्वारा सीवरेज लाइन बिछाने के लिए खुदाई की जा रही थी। इस दौरान दोपहर 12 बजे मिट्टी की खुदाई करते समय मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा मजदूरों के ऊपर गिर गया,जिसमें तीन मजबूर दब गए। इस दौरान अन्य मजदूरों ने जेसीबी की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद यूपी के दो मजदूरों 17 वर्षीय मनोज और उसके साथी को बाहर निकाल लिया,लेकिन तीसरे को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू टीम को बुलाना पड़ा। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने साढ़े तीन घंटे कड़ी मशक्कत के बाद मजदूर को बाहर निकाला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी,दम घुटने से वह दम तोड़ चुका था।
खुदाई के दौरान कोई सुरक्षा उपकरण नहीं उपलब्ध करवाया गया था
वहीं मिट्टी की खुदाई के दौरान मजदूरों को कंपनी द्वारा इसी तरह का कोई सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराया गया था। मृतक 27 वर्षीय अशोक यूपी का रहने वाला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है,पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है परिजनों द्वारा जो भी शिकायत पुलिस को दी जाएगी उस पर कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। हैरत की बात तो यह भी है कि इस बड़े हादसे के दौरान मौके पर जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा।