उत्तराखंड में पटवारी परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में शनिवार को एक और व्यक्ति को यहां गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
इस मामले की जांच कर रही एसआईटी का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि सुरेश नामक जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, वह मुख्य आरोपी संजीव दुबे का मामा है।
पुलिस के अनुसार, सुरेश पर बिहारीगढ़ के एक रिसॉर्ट में पैसे के एवज में उम्मीदवारों के साथ प्रश्नपत्र साझा करने का आरोप है। सुरेश ने उनसे 20000 रुपए कथित रूप से अग्रिम धनराशि के तौर पर लिए थे। एसआईटी ने इसी मामले में शुक्रवार को एक कोचिंग सेंटर के मालिक को गिरफ्तार किया था।