मंगलवार की शाम को मुंबई से गोरखपुर की ओर जाने वाली डाउन रुट की सवारी ट्रैन काशी एक्सप्रेस की जनरल बोगी के ब्रेक जाम होने से आग लग गई। नीचे से लपटें उठती देख ट्रेन को भिरंगी स्टेशन पर रोका गया। मुसाफिरों में अफरा तरफा मच गई। लोग कोच से उतरकर इधर उधर भागने लगे। रेलवे स्टाफ ने मुश्किल से आग पर काबू पाया। इस दौरान यहां करीब 20 से 25 मिनट ट्रैन खड़ी रही।
मुंबई गोरखपुर 15017 काशी एक्सप्रेस मंगलवार की शाम को इटारसी की तरफ जा रही थी। ट्रैन में जनरल कोच इंजन से चौथे नंबर पर लगा था। ट्रैन खिरकिया में स्टापेज के बाद हरदा के लिए रवाना हुई। इस बीच भिरंगी के गेटमैन ने जनरल कोच के पहियों से आग निकलती देखी, जिसकी रेलवे के अधिकारियों को सूचना दी। अगले स्टेशन पर काशी को भिरंगी में रोका गया। ट्रैन रुकते ही कोच से लोग उतरकर इधर उधर भागने लगे। कई यात्री अपने परिजनों व सामान को सुरक्षित निकालते देखे गए। इस बीच रेलवे के अमले ने अग्निशामक यंत्र से आग बुझाई। यहां करीब 25 मिनट ट्रैन खड़ी रही। इसके बाद स्थिति सामान्य होने पर उसे हरदा के लिए रवाना किया गया। रेलवे सूत्रों के अनुसार ब्रेक जाम होने से उत्पन्न घर्षण से यह स्थिति बनने की आशंका जताई जा रही है।