तुर्की और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप और उसके बाद के झटकों के कारण धराशायी हुई इमारतों में से और शवों के बरामद होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 7700 से ज्यादा तक चला गया है। भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है। हजारों इमारतों के मलबे में बचे लोगों को ढूंढ़ने के लिए बचावकर्मी काम में लगे हुए हैं। दुनियाभर के देशों ने बचाव एवं राहत कार्यों में मदद के लिए टीम भेजी है।
इस बीच एक्सपर्ट्स ने बताया कि यह भूकंप इतना ताकतवर था कि इससे तुर्की 10 फीट तक खिसक गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि एनाटोलियन प्लेट और अरैबियन प्लेट के बीच की 225 किलोमीटर की फॉल्टलाइन टूट गई है। तुर्की के उपराष्ट्रपति फुअत ओकटे ने बुधवार को कहा कि तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,894 हो गई है और लगभग 35 हजार लोग घायल हुए हैं। ओकटे ने कहा कि फिलहाल, हमारे पास 5,894 मृत और 34,810 घायल हैं।
वहीं सीरिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में आए विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,250 हो गयी है और 2,054 लोग घायल हुए हैं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सीरिया के स्वास्थ्य मंत्री हसन अल-गब्बश ने (लताकिया की) यात्रा के दौरान कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,250 हो गई है और घायलों की संख्या 2,054 हो गई है।