लिंक रोड थाना क्षेत्र के कड़कड़ माडल गांव में रहने वाले कारोबारी से 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पीड़ित काराेबारी का पड़ोसी है और पूर्व में किरायेदार भी रह चुका है। पुलिस ने आरोपित के पास से रंगदारी मांगने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन बरामद किया है।
इकलौते बेटे की हत्या की दी धमकी
आरोपित ने रंगदारी की रकम न देने पर कारोबारी के इकलौते बेटे को अगवा कर हत्या की धमकी दी थी।मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में डीसीपी ट्रांस हिंडन डा. दीक्षा शर्मा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित कड़कड़ माडल गांव का किश्चर कुमार नायक है। वह मूलरूप से ओडिशा का रहने वाला है, लेकिन बचपन से यहीं रह रहा है।
बीकाम पास किश्चर के पास से बरामद मोबाइल फोन बुलंदशहर से चोरी किया गया था, इसी मोबाइल से काल कर रंगदारी मांगी गई थी। पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कि उसे यह मोबाइल फोन चालू हालत में गाजियाबाद की किराना मंडी में पड़ा मिला था। किश्चर नायक ने इस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल केवल रंगदारी मांगने के लिए ही किया था।
30 लाख रुपये की मांगी थी रंगदारी
काल करने के बाद उसने फोन का स्विच आफ कर लिया था, जिसके चलते उसे ट्रेस करने में पुलिस को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा। पुलिस ने इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के जरिये उसका दूसरा नंबर खोज लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि कड़कड़ माडल गांव के रहने वाले राजेश राघव से 31 जनवरी की रात फोन पर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी।
उन्होंने मामले में एक फरवरी को लिंक रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप है कि रंगदारी की रकम न देने पर इकलौते बेटे को अगवा कर हत्या करने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने तत्काल उन्हें पुलिस सुरक्षा प्रदान कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया था।
आरोपित को प्लाट बिकने की थी जानकारी
डीसीपी दीक्षा शर्मा ने बताया कि किश्चर नायक पूर्व में कारोबारी के घर में ही किराए पर रहता था। किश्चर ने कारोबारी के साथ मिलकर पूर्व में कारोबार भी किया था। लेकिन कोरोना काल में उनका धंधा बंद हो गया और उसके बाद किश्चर ने जो भी काम किया वह चल नहीं सका।
वर्तमान में वह चाउमीन की ठेली लगा रहा था। पुलिस का कहना है कि आरोपित को कारोबारी की आर्थिक स्थिति की पूरी जानकारी थी। उसे पता था कि कारोबारी ने कुछ समय पूर्व ही एक प्लाट बेचा है। उसे कारोबारी के पास करीब 75 लाख रुपये होने की जानकारी थी। इसके चलते उसने कारोबारी से रंगदारी मांगी।