बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 1st Test) की टीमें नागपुर में कल यानी 9 फरवरी को आमने-सामने होगी। इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी पैट कमिंस के पास है।
बता दें कि साल 2004 से कंगारू टीम भारत में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है, ऐसे में भारतीय टीम जीत के इरादे से अपनी प्लेइंग-XI काफी मजबूत रखेंगी। ऐसे में रोहित शर्मा किन खिलाड़ियों को पहले टेस्ट की प्लेइंग-XI में मौका दे सकते है आइये जानते है इस आर्टिकल के जरिए।
1. यह जोड़ी कर सकती है पारी का आगाज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाप नागुपर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) को ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि भारतीय सरजमीं पर रोहित का बल्ला आग की तरह उगलता नजर आ सकता है। ऐसे में रोहित और राहुल की जोड़ी को पहले टेस्ट में ओपनिंग पेयर के लिए बेस्ट माना जा रहा है।
2. ऐसा हो सकता है टीम का मिडिल ऑर्डर
नंबर 3 पर टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को मौका मिल सकता है। पुजारा का बल्ला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जमकर बोलता है। ऐसे में उनसे इस बार भी एक शानदार पारी की उम्मीदें है। नंबर 4 पर विराट कोहली उतरेंगे, जिनसे फैंस को 3 साल के सूखे को खत्म कर शतक देखने की आस है। नंबर 5 पर शुभमन गिल को मौका मिल सकता है, जिन्होंने वनडे और टी-20 दोनों फॉर्मेंट में हाल ही में शतक जड़े है।
3. इन ऑलराउंडर्स को मिलेगा मौका
पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को मौका दे सकते है, जो गेंद और बल्ले दोनों से अहम योगदान कर टीम इंडिया के लिए मैच फिनिशर की भूमिका निभा सकता है।
4. इन गेंदबाजों को मिलेगा मौका
कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को प्लेइंग-11 में मौका देंगे। वहीं, स्पिनर्स में अक्षर पटेल, अश्विन और जडेजा स्पिन गेंदबाजी कर ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए काल साबित हो सकते है
IND vs AUS: ऐसी हो सकती है भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-XI
रोहित शर्मा, (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।