टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में जीत हासिल हुई थी। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों को बंपर फायदा हुआ है।
आईसीसी ने बुधवार यानी 8 फरवरी को टी-20 की ताजा रैंकिंग जारी की है, जिसमें हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल (Shubman Gill) को बंपर फायदा हुआ है। दरअसल, हार्दिक पांड्या इस समय आईसीसी टी-20 रैंकिंग (ICC T20I Rankings) में दुनिया के नंबर दो ऑलराउंडर हैं। इसके साथ ही रैंकिंग में शुभमन गिल को भी जबरदस्त फायदा हुआ है। आइये जानते है इस आर्टिकल के जरिए विस्तार से।
दरअसल, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुआई में भारतीय टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड को टी-20 सीरीज में 2-1 से मात दी थी। इस जीत के बाद हाल ही में आईसीसी ने टी-20 रैंकिंग (ICC T20I Ranking)जारी की है, जिसमें हार्दिक को जबरदस्त फायदा हुआ है। हार्दिक पांड्या तीन स्थान के फायदे से 50वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, ऑलराउंडर्स रैंकिंग में भी हार्दिक दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। हार्दिक के पास 250 अंक हैं, जबकि शाकिब अल हसन के खाते में 252 अंक हैं। ऐसे में पांड्या दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर बनने से सिर्फ 2 अंक पीछे है।
बता दें कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी-20 में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बने हुए है। मोहम्मद रिजवान दूसरे नंबर पर 836 अंक के साथ मौजूद है। वहीं, आईसीसी टी20आई रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज राशिद खान है। उनके बाद श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा का नाम है। इसके साथ ही युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने भी अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया। वह 8 स्थान के फायदे से 13वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबले में 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।