मध्य दिल्ली के सलीमगढ़ फ्लाईओवर पर सोमवार तड़के हुई सड़क दुर्घटना में 25 स्कूली बच्चों सहित कुल 29 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। मध्य दिल्ली की पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान ने बताया कि पुलिस को दिन में करीब 11 बजे दुर्घटना की जानकारी मिली। टीम जब मौके पर पहुंची तो उसने देखा कि चार बसें, एक ऑटोरिक्शा, एक कार और एक बाइक की आपस में टक्कर हो गई है।”
चौहान ने बताया कि चार बसों में 216 स्कूली बच्चे सवार थे और दुर्घटना में करीब 25 छात्रों, स्कूल के तीन कर्मचारियों और एक अन्य व्यक्ति को चोट आई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बसें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। स्कूली बच्चों को खिड़िकियों से बाहर निकलना पड़ा। इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम (IGI) के गेट संख्या 13 के पास एक बस का ब्रेक फेल होने के चलते आगे चल रही कार से टकरा गई. इसके बाद तीन अन्य बसें भी उसी बस में आकर टकरा गई, इनकी चपेट में एक बाइक व एक ऑटो भी आ गया। पुलिस ने बताया कि घायलों का इलाज LNJP अस्पताल में चल रहा है, और इस संबंध में आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।