जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। स्वामी प्रसाद मौर्य के मामले में मौन रहने पर अखिलेश यादव पर तंज कसा और कहा कि जिस तरह से वह शांत हैं उनके शांत होने का मतलब हां है। अगर अखिलेश यादव रामचरित मानस और राम के विरोध में हैं तो उन्हें खुलकर बोलना चाहिए कि वह अल्लाह को मानते हैं राम को नहीं।
रामायण की एक भी चौपाई में इफ़ बट नहीं लगाया जा सकता
रामचरितमानस को लेकर अग्रवाल ने कहा 5 हजार साल पहले भगवान राम का अवतरण हुआ था। तुलसीदास जी ने रामायण लिखी, रामायण हनुमान जी ने बोली, रामायण की एक भी चौपाई में इफ़ बट नहीं लगाया जा सकता है लेकिन कुछ लोग उसपर उंगली उठा रहे हैं।