लखनऊ: राजधानी लखनऊ में उस समय हड़कंप मच गया जब सिलेंडर फटने से पांच मंजिला मकान धराशायी हो गया। इस मकान में लगभग 20 परिवार रहता था। वहीं मलबे में 30 से 40 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने राहत और बचाव के निर्देश दिए हैं। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि हमारा प्रयास है कि सभी को जीवित निकाल लिया जाए।
उसके लिए मशीनो का सहारा लिया जा रहा है। मौके पर NDRF SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक तीन लोगों को जीवित निकाल गया है। उन्हें अस्पताल भेजा जा रहा है। आस- पास के अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है। डाक्टरों को अस्पताल न छोड़ने के निर्देश भी दिए गए हैं।