शहर में एक बैंक द्वारा लोन नहीं देने से नाराज एक व्यक्ति ने रात के समय उसी बैंक में सेंधमारी कर चोरी करने का प्रयास किया, हालांकि वह असफल रहा। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। बता दें कि चोरी के प्रयास की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी करने के लिए इस्तेमाल किए गए औजार और बैंक से चोरी किया गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
बैंक ने आरोपी को लोन देने से किया था मना
जानकारी के अनुसार 21 जनवरी को धौज थाना में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। शिकायत में बताया गया था कि एक व्यक्ति ने ग्रामीण बैंक में सेंधमारी कर पैसे लूटने का प्रयास किया है, परंतु पैसे नहीं मिलने पर वह मोबाइल उठाकर फरार हो गया। क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी को पैसों की आवश्यकता थी। इसलिए उसने तीन-चार दिन पहले बैंक में लोन लेने के लिए अप्लाई किया था, परंतु बैंक ने लोन देने से मना कर दिया। इसके बाद उसने उसी बैंक को लूटने का प्रयास किया।