मॉडर्न इंस्टिट्यूट कॉलेज में छात्रों की फीस स्वयं के खाते में जमा करा कर धोखाधड़ी करने वाले शातिर अकाउंटेंट को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर गिरफ्तार किया। आरोपी ने 66 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था और इसके बाद से ही फरार चल रहा था।
दरअसल मामला इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 54 स्थित मॉडल इंस्टिट्यूट कॉलेज का है। जहां कॉलेज के चेयरमैन अनिल खरिया ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वर्ष 2019 में उनके द्वारा कॉलेज का संचालन महेश मकवाना नामक व्यक्ति को दिया गया था। जहां छात्रों के द्वारा जमा कराई गई फीस स्वयं के खाते में जमा करवा कर कॉलेज को आर्थिक नुकसान पहुंचाया और धोखाधड़ी पूर्वक फर्जी दस्तावेज के आधार पर फर्जी अकाउंट भी खोलें जिस पर से पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था। मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी पिछले 6 महीने से फरार चल रहा था। पुलिस लगातार आरोपी की धरपकड़ के लिए प्रयास कर रही थी। वही मुखबिर की सूचना पर से पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी महेश मकवाना को ओमेक्स सिटी के पास उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार किया । आरोपी राजस्थान और महाराष्ट्र में पिछले 6 महीनों से फरारी काट रहा था। इंदौर आते ही पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।