दिल्ली के कंझावला केस में अब एक नया ट्विस्ट आया है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि मामले में 5 नहीं कुल 7 आरोपी हैं। उन्होंने कहा कि दो और आरोपियों की तलाशी की जा रही है। स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी दीपक ने कहा था कि गाड़ी वह चला रहा था जबकि ताजा जांच में बात सामने आई है कि कार दीपक नहीं बल्कि आरोपी अमित चला रहा था।
अमित के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था इसलिए दीपक ने झूठ बोला कि वो गाड़ी चला रहा था। दिल्ली पुलिस ने कहा कि कंझावला मामले में पुलिस की 18 टीमें काम कर रही हैं और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। केस में दो और लोगों आशुतोष और अंकुश खन्ना को आरोपी बनाया गया है और उनकी जल्द ही गिरफ्तारी होगी।