पटनाः बिहार के पटना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टल गया है। दरअसल, गोएयर की फ्लाइट एक पक्षी से टकरा गई। वहीं चालक ने किसी तरीके से हालात को संभाला और 150 से ज्यादा यात्री सवार फ्लाइट को लैंड कराया गया।
जानकारी के मुताबिक, आज यानी मंगलवार को गोएयर की प्लाइट बैंगलुरु से पटना आ रही थी। इस बीच फ्लाइट एक पक्षी के पंख से टकरा गई। हालांकि चालक की सूझबूझ के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया और 150 से ज्यादा यात्री सवार फ्लाइट को लैंड कराया गया।
वहीं तकनीकी अधिकारियों ने विमान का मुआयना किया है। बताया जा रहा है कि विमान के पंखों में थोड़ी खराबी आई है, जिसके कारण ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से भेजने का प्रावधान किया गया है।