खगड़ियाः बिहार के खगड़िया जिले से दर्दनाक घटना सामने आ रही है, जहां पर ट्रेन से कटकर 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक पुल से नीचे कुद गया, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।
मंदिर जा रहे थे तीनों युवक
जानकारी के मुताबिक, घटना समस्तीपुर-सहरसा रेलखंड पर स्थित धमारा घाट स्टेशन के पास बागमती नदी के ऊपर बने पुल पर पिलर संख्या 51 के पास की है। मृतकों की पहचान मानसी थाना क्षेत्र के बलहा गांव निवासी हीरा रजक के 16 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार और योगी शर्मा के 17 वर्षीय सोनू कुमार के रूप में हुई है। घायल युवक अमन कुमार ने कहा कि हम सभी दोस्त मिलकर नए साल के अवसर पर धमारा घाट स्टेशन के पास मां कात्यायनी मंदिर में पूजा करने जा रहे थे। रिटायर्ड रेलवे बांध पर ज्यादा भीड़ होने के कारण हम लोग ट्रैक के रास्ते पुल पार करते हुए मंदिर जा रहे थे। इस बीच घने कोहरे के कारण अचानक ट्रेन आ गई और मैं नीचे कूद गया, जबकि मेरे 2 दोस्त ट्रेन की चपेट में आ गए।
जांच में जुटी पुलिस
वही इस घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद रेल कर्मियों ने शवों को वहां से उठाया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। रेलवे ट्रैक पर शव पड़े रहने के कारण परिचालन ठप रहा। इसके अतिरिक्त रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।