फरीदाबाद : फरीदाबाद जिले में एनआईटी की टीम ने वर्क फ्रॉम होम के नाम पर हजारों वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को काबू कर लिया है। दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं।
बिहार के रहने वाले है दोनों आरोपी
पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रभात तथा ओमप्रकाश के रूप में हुई है। दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं। यह दोनों दिल्ली के रोहिणी एरिया में रह रहे थे। गिरोह का मास्टर माइंड आरोपी प्रभात है। आरोपी घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर लोगों को साइबर ठगी के जाल में फंसाते थे। आरोपियों के कब्जे से 14 मोबाइल फोन, 13 सिम कार्ड तथा 64000 नकद बरामद किए हैं।
वहीं पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी फेसबुक पर वर्क फ्रॉम होम करने के लिए विज्ञापन डालते हैं और उस पर अपना व्हाट्सएप नंबर देकर उस पर संपर्क करने के लिए कहते हैं। विज्ञापन को देखकर किसी भी व्यक्ति के मन में घर बैठे पैसे कमाने का लालच आ जाता है।
1784 वारदातों को दिया है अंजाम
थाना प्रभारी बसंत कुमार ने बताया कि आरोपियों ने पूरे देश में इस प्रकार साइबर ठगी की 1784 वारदातों को अंजाम दिया है। जिसमें हरियाणा की 59 वारदातें शामिल है। बसंत कुमार ने बताया कि आरोपियों ने फरीदाबाद की एक महिला के साथ 1.27 लाख रूपए की ठगी को अंजाम दिया था।