पटनाः राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में सर्दी का असर तेज हो गया है। कई जगह सर्द हवा चल रही है तो कई इलाके कोहरे की चादर में लिपटे हुए हैं। वहीं ठंड के कारण राज्य में तीसरी मौत हो गई है।
30 दिसंबर तक बिहार में रहेगी कनकनी की स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में मौसम में बड़ा बदलाव दिखा है। प्रदेश में अभी और ठंड बढ़ेगी। शीतलहर की वजह से कनकनी और कंपकंपी बढ़ गई है, जिसके कारण पूर्णिया, भागलपुर, गया, समेत 17 जिलों में रात का तापमान 9 डिग्री से कम रिकार्ड किया गया और पटना, दरभंगा, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर समेत 17 जिलों में दिन का तापमान 20 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया। पटना में बीते बुधवार को इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा और गया में सबसे सर्द रात रही। ग्रामीण इलाकों में लोग धुंध और कोहरे की वजह से परेशान हैं। खास कर मवेशियों को काफी दिक्कत हो रही है। उन्हें सुबह में चारा नहीं मिल पा रहा है। पछुआ हवा के असर से वातावरण में कनकनी बनी हुई है। इसके प्रभाव से 30 दिसंबर तक बिहार के सभी हिस्से में कनकनी की स्थिति रहेगी।
ठंड के कारण 3 लोगों की मौत
वहीं घने कोहरे के कारण बीते बुधवार को 330 ट्रेनें रद्द कर दी गईं। इसके अलावा दिल्ली में कम से कम 100 उड़ानें बाधित हुई हैं। कोहरे के कारण अधिकांश फ्लाइट डाइवर्ट की गईं। बता दें कि बिहार के समस्तीपूर जिले में ठंड के कारण एक शख्स की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रात को इलेक्शन कार्य खत्म करने के बाद वह घर लौट रहा था। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे हॉस्पीटल ले आए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दिसंबर की कनकनी वाली ठंड को लेकर डॉक्टरों ने सचेत रहने की सलाह दी है।