केएमपी एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों से भरी एक तेज रफ्तार बस पिलर से टकरा गई। हादसे के बाद बस में मौजूद सवारियों में चीख पुकार मच गई। दुर्घटना में करीब आधा दर्जन सवारियां घायल हुई हैं। घायलों को इलाज के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
सामने से आ रहे ट्रक के चलते हुए हादसा
यह हादसा झज्जर-बहादुरगढ़ रोड पर दुल्हेड़ा गांव के पास हुआ है। दुर्घटना में घायल हुई एक युवती ने बताया कि बस झज्जर से चलकर बहादुरगढ़ की तरफ आ रही थी। जब बस केएमपी फ्लाईओवर के पास पहुंची, तो अचानक सामने से एक तेज रफ्तार ट्रक आ गया। ट्रक से टक्कर होने से बचाने के लिए बस ड्राइवर ने जैसे ही बस मोड़ी तो वह केएमपी फ्लाईओवर के पिलर से टकरा गई। बस की रफ्तार ज्यादा होने के कारण उसमें सवार करीब आधा दर्जन यात्रियों को चोट आई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।