उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार देर रात भूकंप के कम तीव्रता वाले झटके महसूस किए गए।
उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि भूकंप देर रात 2 बजकर 19 मिनट पर आया और उसकी तीव्रता 3.1 मापी गई। उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र जिले में बारकोट के समीप एक जंगल में जमीन से 5 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
वहीं देवेंद्र पटवाल ने बताया कि तीव्रता कम होने तथा रात के समय जब अक्सर लोग सोते हैं, उस समय भूकंप आने के कारण कई लोगों को इसके झटके महसूस नहीं हुए। उन्होंने बताया कि भूकंप से कहीं भी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।