आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कोरोना मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि वो एक फ़िल्म एक्टर की तरह एक ही दिन में दो-दो किरदार निभाने में लगे हुए है, जब वो संसद में होते है तो मास्क लगा कर एक अनुशासित बच्चे की तरह नजर आते है , और शाम को एक शादी को पार्टी में बिना मास्क के दिखाई पड़ते है।
संजय सिंह ने भाजपा को भगवा मुद्दे पर भी घेरा है, उन्होंने कहा है कि देश के वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा ये सब प्रोपगेंडा कर रही है, और जहाँ तक पठान फ़िल्म के विरोध की बात है यो उसे फ़िल्म की नजर से देखना चाहिए, वरना कल और लोग भी खड़े होकर कहेंगे कि हरे रंग के कपड़े पहन लिए या काले रंग के कपड़े पहन लिए, और भगवा का सम्मान देश का हर व्यक्ति करता है , हमे भाजपा सम्मान करना न सिखाये, क्योकि उनके पूर्व गृहराज्य मंत्री चिन्मयानंद भगवा धारी ही है, और इनकी करतूत पूरे देश ने देखी है।
वही कल मेरठ की ट्रिब्यूनल द्वारा अमरोहा जनपद में सीएए प्रोटेस्ट के दौरान हुई हिंसा और तोड़फोड़ करने वाले आरोपियो से सवा चार लाख की रिकवरी पर पूछे गए सवाल पर संजय सिंह ने सीधे तौर पर तो कुछ नही कहा पर किसानों के आंदोलन की बात कह कर सरकार को घेरने की कोशिश की और कहा कि देश के नागरिकों आंदोलन करने का अधिकार है, इस तरह से वसूली ठीक नही है। दरअसल संजय सिंह मुरादाबाद में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुँचे थे, जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपनी बात कही है