कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक अंतर्गत मध्यप्रदेश से लगे कुकदूर थाना अंतर्गत बजाक मार्ग पर आगर घाट में 70 फीट गहरी खाई में इको वाहन के अनियंत्रित होकर पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 3 महिला व एक पुरुष शामिल है। सभी बेमेतरा जिले के कोसमी गांव के रहने वाले थे जो इलाहाबाद अस्थि विसर्जन कर लौट रहे थे। तभी ये हादसा हुआ। जिस स्थान पर ये हादसा हुआ है वहां पहले भी कई दुर्घटना हो चुकी है। एक्सीडेंट का एक कारण तेज रफ़्तार व ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है। कुकदूर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, बेमेतरा जिले के कोसमी गांव के रहने वाले यादव परिवार के 8 लोग अस्थि विसर्जन करने इलाहाबाद गए हुए थे, जहां देर रात सभी निजी वाहन से लौट रहे थे। तभी कुकदूर थाना अंतर्गत आगर घाट में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार फागु यादव, कौशिल्या यादव, सती यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि मालती यादव को रायपुर ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई। वही 4 अन्य लोगों को भी गंभीर चोट आई है। जिन्हें इलाज के लिए बेमेतरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बजाक मार्ग पर जिस स्थान पर हादसा हुआ है। वहां पहले भी कई बड़े हादसे हो चुके है। बता दें कि कुछ दिन पहले भी इसी स्थान पर बस के पलटने से 3 लोगों की मौत भी हुई थी। इसके अलावा आए दिन घाट के वाहनों के खाई में गिरने का मामला सामने आता रहा है। इसके बाद भी पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कोई उपाय नहीं कर पाई है।