उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां दशाश्वमेध के जंगमबाड़ी इलाके में एक गैस सिलेंडर फटने के कारण एक घर के नीचे गिरने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य लोग दब गए। मृतक महिला की पहचान बेबी वर्मा के रूप में हुई है।
जोरदार धमाके के साथ भरभराकर गिर गई दीवारें व छत
जानकारी मुताबिक सुबह करीब सवा 9 बजे मकान में तेज धमाका हुआ और कमरों की दीवारें व छत भरभराकर गिर गई। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घर से बाहर निकले। पड़ोसियों ने देखा तो मकान की छत उड़ गई थी। डीएम ने कहा कि मकान के गिरने के बाद मलबे में घर के लापता लोगों की तलाश की गई। तलाश करने पर परिवार के सभी सदस्य मलबे के नीचे दबे हुए मिले। इसके बाद लोगों ने मदद के लिए शोर मचाना शुरू किया और पुलिस को सूचित किया।
मलबे के नीचे दबकर महिला की दर्दनाक मौत
आपको बता दें कि इस मामले में वाराणसी के जिलाधिकारी (DM) एस राजलिंगम ने कहा कि चार कमरों का घर था, दो कमरों की छत गिरने से चार लोग दब गए थे। गिरने से बेबी वर्मा नाम की महिला की मौत हो गई। वाराणसी के डीएम एस राजलिंगम ने कहा कि जोरदार धमाका हुआ जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।