बाहरी दिल्ली के राज पार्क इलाके में बुधवार सुबह दिल्ली अग्निशमन सेवा के ट्रक की चपेट में आने से 40 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि रामवती नामक यह महिला मंगोलपुरी में रहती थी और मुंडका में एक कारखाने में काम करती थी। पुलिस के अनुसार रामवती जब काम के लिए मुंडका जा रही थी, तब यह हादसा हुआ।
पुलिस उपायुक्त (बाहरी दिल्ली) समीर शर्मा ने बताया कि राज पार्क थाने में सुबह साढ़े नौ बजे सूचना आयी कि रामवती कथित रूप से ट्रक के नीचे आ गयी है। उन्होंने कहा कि संबंधित ट्रक मंगोलपुरी फेज टू के दमकल केंद्र का है और उसके चालक की पहचान प्रदीप के रूप में हुई है।
उनके अनुसार यह वाहन आग संबंधी एक घटना की सूचना पर प्रेम नगर इलाके में गया था और हादसे के वक्त वहां से लौट रहा था। पुलिस के मुताबिक मामले की सूचना पर राज पार्क थाने के प्रभारी, अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पहुंचे। मामले में जांच की जा रही है।