मध्य प्रदेश के बैतूल में तन्मय साहू नामक 8 साल का एक बच्चा 400 फीट गहरे बोरवेल में बीते 6 दिसंबर को गिर गया था। तन्मय बोरवेल में 55 फीट की गहराई पर फंसा था। पिछले लगभग साढ़े चार दिन से तन्मय को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था।
आज सुबह तन्मय को बोरवेल से निकाला लिया गया था और उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तन्मय की जान नहीं बचाई जा सकी। बैतूल जिला प्रशासन ने कहा कि 8 साल का तन्मय साहू जो बोरवेल में गिर गया था, उसकी मौत हो गई है।
बता दें कि तन्मय को बचाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही थीं। बोरवेल के पास एक सुरंग बनाई गई थी और उसके बाद तन्मय को निकाला गया। हालांकि, तन्मय की जान बचाने में कामयाबी नहीं मिली। तन्मय की मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों के बीच मातम का माहौल है।