उन्नाव जिले के माखी थाना क्षेत्र के सराय थोक गांव की रहने वाली विवाहिता की बीती रात दहेज की मांग पूरी न होने पर पति समेत ससुराली जनों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बच्चों को लेकर परिजन फरार हो गए। ग्रामीणों ने दरवाजे पर कुंडी लगी देखी तो मायके पक्ष को सूचना दी। जानकारी पर पहुंचे पिता व अन्य लोग मौत को लेकर रोते बिलखते रहे। सीओ सफीपुर माया राय ने बताया कि पिता की तहरीर पर केस दर्ज किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया फुकनी से हमला कर हत्या की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
छह माह पहले दिया था शिकायती पत्र
शहर के दही थाना क्षेत्र के बस्तीखेड़ा गांव के रहने वाले संतोष कुमार ने अपनी छब्बीस वर्षीय बेटी रिंकी की 16 अप्रैल 2015 को माखी थाना क्षेत्र के सराय थोक मोहल्ला के रहने वाले राज कुमार से शादी की थी। पिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति समेत अन्य ससुरालीजन तीन लाख रुपए दहेज की मांग करते रहे। मांग पूरी न होने पर बेटी से मारपीट कर प्रताड़ित करते थे। छह माह पहले थाना पुलिस में ससुरालीजनों के विरुद्ध शिकायती पत्र दिया था। मगर पुलिस से कोई कार्रवाई न किए जाने से हौसले बुलंद हो गए थे।
मायके वालों ने शव उठाने नहीं दिया
पिता संतोष कुमार के शहर के अचलीखेड़ा गांव निवासी साले गंगा प्रसाद ने फोन पर रिन्की के मौत की खबर दी। खबर मिलने पर पिता संतोष, बेटा रिन्कू, राजेन्द्र, गुजर, पिन्टू आदि बेटी की ससुराल सराय थोक गांव पहुंचे तो बेटी रिन्की का अर्द्धनग्न शव चरपाई पर पड़ा हुआ था। मारने पीटने से शरीर पर कई जगह काले निशान पड़े हुए थे। घर पर पति समेत सभी ससुरालीजन मृतका रिन्की के बच्चों में बेटा चाहत (5), बेटी मिलन (3) व डेढ़ साल का गोलू को लेकर लापता है। घटना की जानकारी पर एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा व सीओ सफीपुर माया राय मय फोर्स के मौके पर पहुंच जांच की। घटना से आक्रोशित मायके पक्ष के लोग कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए है और शव को नहीं उठाने दे रहे हैं। कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुआ और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मौत के बाद गांव में पसरा मातम
बताते चलें कि पति राज कुमार दो भाई हैं। बड़ा भाई भोला परिवार के साथ अलग रहता है। राज कुमार के पिता चेता की पहले ही मौत हो चुकी है। राज कुमार पत्नी रिन्की व बच्चों और मां सुशीला के साथ रहता था। मृतका रिंकी की मौत को लेकर गांव में मातम पसरा हुआ है।