दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में एक सोसायटी में एक और 8 साल के बच्चे का लिफ्ट में फंसने का मामला सामने आया है। दरअसल, निराला एस्पायर सोसाइटी में लगी लिफ्ट में एक 8 साल का काफी देर तक फंसा रहा जिससे उसकी हालत काफी खराब हो गई। बच्चा लिफ्ट में लगभग 10 मिनट तक फंसा रहा। बच्चे का नाम विवान है।
दरअसल, बच्चा उस समय लिफ्ट में अटक जाता है जब वह साइकिल से लिफ्ट में चढ़ता है और लिफ्ट आधे रास्ते में फंस जाती है जिससे बच्चा घबरा जाता है और जोर-जोर से चिल्लाने लगता है। अपनी सुझ-बुझ से बच्चा लिफ्ट के इमरजेंसी बटन को भी दबाता है। लेकिन फिर भी लिफ्ट चालू नहीं हुई और लिफ्ट चौथी और 5वी मंजिल के बीच में जाकर फंस गई। वहीं जांच में पता चला है कि घटना के समय पर टावर में सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था। बच्चे की चिल्लाने की आवाज सुनकर लोगों ने सुरक्षाकर्मी को फोन कर खबर दी। जिसके बाद बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
बता दें कि हाल ही में गाजियाबाद की एक सोसयाटी में लगी लिफ्ट में 3 बच्चियों की फंसने का भी मामला सामने आया था। जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद बच्चियों को बाहर निकाला गया। यह घटना क्रॉसिंग रिपब्लिक की ऐसोटेक नेस्ट सोसाइटी में 29 नवंबर को हुई। जहां 3 बच्चियां लिफ्ट में करीब 25 मिनट तक फंसी रही। वहीं, लिफ्ट में लगी सीसीटीवी में बच्चियों का रोते और परेशान होते हुए एक वीडियो भी सामने आया था। लिफ्ट से निकलने के बाद बच्चियां काफी डरी हुई थी जिसके बाद परिजनों ने सोसाइटी के एओए पर लापरवाही और लिफ्ट को समय से मेटेनेंस ना करवाने का आरोप लगाया है।