हिसार जिले के गांव सलेमगढ़ स्थित एक धार्मिक स्थल में आठ मूर्तियों को खंडित करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं असामाजिक तत्वों ने धार्मिक प्रतीक को भी उखाड़ कर खेतों में फेंक दिया। वहीं घटना के बाद ग्रामीणों में रोष है।
सलेमगढ़ निवासी बलजीत ने बताया कि वह गांव में बने धार्मिक स्थल की पिछले 25 सालों से देखभाल कर रहे हैं। बुधवार सुबह पांच बजे पूजा के लिए पहुंचे तो पाया कि मूर्तियां खंडित पड़ी हैं। धार्मिक प्रतीक भी गायब मिला। उसके बाद जांच की तो धार्मिक प्रतीक खेत में पड़ा दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि करीब एक माह पहले भी धार्मिक स्थल में रखी हुईं कुछ मूर्तियों को खंडित किया था। जांच अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।