पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 657 पर ऑलआउट हुई। इंग्लिश टीम ने सिर्फ 101 ओवर में इतना बड़ा स्कोर बना दिया। हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 153 रन की पारी खेली। पहले दिन के स्कोर 4 विकेट पर 506 रन से आगे खेलते हुए इंग्लैंड ने दूसरे दिन 151 रन बनाने में 6 विकेट गंवाए। पाकिस्तान की ओर से पहला टेस्ट मैच खेल रहे लेग स्पिनर जाहिद महमूद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। नसीम शाह को 3 और मोहम्मद अली को 2 विकेट मिले। 1 कामयाबी हारिस रउफ को मिली।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने पहली पारी में बगैर विकेट खोए 181 रन बना लिए हैं। टीम के दोनों ओपनर नाबाद हैं। तीसरे दिन का खेल शनिवार सुबह 10 बजे से शुरू होगा।
ब्रूक ने दूसरे दिन अपनी पारी में जोड़े 52 रन
दूसरे दिन के खेल में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में नसीम शाह ने बेन स्टोक्स को बोल्ड कर पवेलियन भेजा। स्टोक्स ने 18 गेंदों पर 41 रन बनाए। बोल्ड होने से पहले स्टोक्स ने नसीम की गेंद पर छक्का भी जड़ा था। स्टोक्स के आउट होने के बाद लियाम लिविंगस्टोन (9) भी नसीम शाह का शिकार बने।
ब्रूक ने दूसरे दिन अपने स्कोर में 52 रन का इजाफा किया। उनका विकेट भी नसीम ने लिया। इसके बाद आने वाले बल्लेबाजों में विल जैक्स ने 30 और ओली रॉबिनसन ने 37 रन बनाए। जैक लीच 6 रन बनाकर नाबाद रहे।
6.50 रहा इंग्लैंड का रन रेट
इंग्लैंड ने अपनी पारी में 6.50 रन प्रति ओवर की रफ्तार से बल्लेबाजी की। पाकिस्तान की ओर से बॉलिंग करने वाले 6 में से 4 गेंदबाजों की इकोनॉमी 6 से ज्यादा रही। हारिस रउफ ने 13 ओवर में 78 रन खर्च किए। जाहिद महमूद ने 33 ओवर में 235 रन दिए। आगा सलमान ने 5 ओवर में 38 और सउद शकील ने 2 ओवर में 30 रन लुटाए।
पाकिस्तान के दो स्ट्राइक गेंदबाजों की स्थिति कुछ बेहतर रही। नसीम शाह ने 24 ओवर में 140 रन खर्च किए। उनकी इकोनॉमी 5.83 की रही। वहीं, मोहम्मद अली ने 24 ओवर में 124 रन दिए। उनकी इकोनॉमी 5.16 की रही।
पाकिस्तान का भी जोरदार जवाब
इंग्लैंड के विशाल स्कोर के आगे पाकिस्तान ने भी जोरदार जवाब दिया है। पहली पारी में पाकिस्तान ने एक भी विकेट नहीं खोया। टीम के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक और इमाम-उल-हक ने दिन के अंत तक 181 रन जोड़े। अब्दुल्ला ने नाबाद 89 रन बनाए और इमाम-उल-हक ने 90 रन स्कोर किए। इसके साथ ही इंग्लैंड के गेंदबाजों को मैच में एक भी सफलता नहीं मिली। दिन के अंत तक पाकिस्तान का स्कोर 181/0 रहा।