होडल क्राइम बांच की टीम ने अवैध हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से 11 अवैध कट्टे, एक बंदूक और 315 बोर का कारतूस बरामद की है। इस गिरोह के तीन आरोपी अभी फरार है।
बता दें कि हरियाणा के 4 जिलों में इस समय पंचायत चुनाव 25 नवंबर को होने हैं ऐसे में पुलिस की तरफ चुनावों को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। इस दौरान होडल के अपराध जांच शाखा की पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम पंकज उर्फ कलुआ है और राजस्थान का रहने वाला है। उसने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि वह चुवान के मद्देनजर हथियार को अलग-अलग गांवों में सप्लाई करने के लिए राजस्थान से लेकर आ रहा था। इस दौरान उसने अपने तीन और साथियों का नाम खुलासा किया है। पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है।